अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका में लगे सूर्य ग्रहण को अपने चुनावी फायदे के लिए भुनाने की एक विचित्र कोशिश की. इस साल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर ट्रंप का एक वीडियो सामने आया जिसमें वो अपने चेहरे से सूर्य को ढकते नजर आए हैं.
यह वीडियो ग्रहण से जोड़ते हुए बनाया गया है जो आलोचनाओं का शिकार हो रहा है. डोनाल्ड ट्रंप का यह इलेक्शन कैंपेन वीडियो अमेरिकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth सोशल पर शेयर किया गया है. वीडियो की शुरुआत ‘मानव इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण क्षण 2024 में हो रहा है’ से होता है. 1.21 मिनट के वीडियो में सूर्य ग्रहण देखने के लिए जमा हुई भीड़ को देखा जा सकता है जिसमें लोग ग्रहण वाले चश्मे से ग्रहण को देख रहे हैं.