गोंडा-लखनऊ राजमार्ग के किनारे हुजूरपुर मोड़ के पास मंगलवार की सुबह बिजली की शार्ट सर्किट से अंडे की दुकान में आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर चार अस्थाई दुकानें जल गईं। करीब एक लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन केंद्र को सूचना दी लेकिन फायर ब्रिगेड वाहन पहुंचने से पहले पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। मोहम्मद शाहिद की सब्जी व फल की दुकान थी
जिसमें ट्रांसपोर्ट का सामान भी रखा हुआ था। वह जल गया और साथ ही में सब्जी फल लगाने वाला ठेला भी जल गया। मोतीलाल त्यागी मेहनत मजदूरी करते थे और छप्पर रखकर उसी में रात्रि निवास करते थे। उनका छप्पर व पांच हजार रुपये नकद जल गया। मुनव्वर की एक ढाबली व ठेला भी आग की भेंट चढ़ गया। नियाज अहमद की अंडे की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। अंडे की दुकान में गैस सिलिंडर भी रखा हुआ था।