गांधीनगर में भाजपा के गुजरात मुख्यालय का घेराव करने जा रहे करणी सेना के नेता राज शेखावत को पुलिस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट के बाहर से हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। क्षत्रिय समुदाय के संगठन करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखावत ने समुदाय पर केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला की टिप्पणी और उन्हें राजकोट लोकसभा सीट के उम्मीदवार के तौर पर हटाने से पार्टी के इनकार के विरोध में रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय ‘कमलम’ का घेराव करने का आह्वान किया था। सहायक पुलिस आयुक्त (जी डिवीजन) वी. एन. यादव ने कहा कि “हमने राज शेखावत को हवाई अड्डे से हिरासत में ले लिया है।”
रुपाला ने दिया विवादित बयान बता दें कि रूपाला ने 22 मार्च को राजकोट में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि तत्कालीन महाराजाओं ने विदेशी शासकों और अंग्रेजों के आगे घुटने टेक दिए थे। रूपाला ने कहा था कि इन महाराजाओं ने उनके साथ रोटी-बेटी का संबंध रखा। रूपाला ने पहले ही अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांग ली है, लेकिन समुदाय की समन्वय समिति ने इसे स्वीकार नहीं किया और कहा कि वह लोकसभा चुनाव के बाद वही भाषा बोल सकते हैं। राजपूत समुदाय के सदस्यों ने इस टिप्पणी को अपने अपमान के रूप में देखा। उन्होंने भाजपा से रूपाला की उम्मीदवारी वापस लेने या हार का सामना करने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।