एंकर – इस महीने के अंत में यानी अप्रैल के अंत तक अमेरिका के 16 राज्यों पर कीड़ों का हमला होने वाला है. इन्हें सिकाडा (Cicadas) कहते हैं. वैज्ञानिक इस बात से परेशान हैं कि इनकी संख्या एक लाख करोड़ से भी ज्यादा हो सकती है. इससे भारी संख्या में फसलों को नुकसान हो सकता है. यातायात बाधित हो सकता है. ये सिकाडा दो अलग-अलग समूह से हैं. एक समूह का नाम ब्रूड XIX है, जिसे ग्रेट साउदर्न ब्रूड भी कहते हैं. दूसरा है ब्रूड XIII, जिसे नॉर्दन इलिनॉय बप्रूड भी कहते हैं. हैरानी और घबराने वाली बात ये है कि इस बार ये दोनों ब्रूड एकसाथ बाहर आ रहे हैं. ब्रूड मतलब अंडे या बच्चे. अगले कुछ ही दिनों में इन अंडों से कीड़े निकल कर खुले में आएंगे.
Posted inInternational National