दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेतांओं का आरोप है कि घोटाले के पैसे भाजपा के पास गए। आप नेता संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर इलेक्टोरल बॉन्ड का लिंक इससे जुड़े होने का दावा किया है। दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में अब इलेक्टोरल बॉन्ड का लिंक भी जोड़ा जा रहा है। कथित तौर पर हुए इस घोटाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल,
मनीष सिसोदिया जेल में हैं जबकि इस मामले में आप नेता संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। संजय सिंह ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस घोटाले के तार इलेक्टोरल बॉन्ड से जोड़ते हुए भाजपा पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। संजय सिंह ने कहा कि कितने सुनियोजित तरीके से लोगों से छुपाकर बीजेपी सरकार ने ये घोटाला किया ये अब सामने आ गया है। ये सब इलेक्टोरल बांड के रूप में हुआ है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने सब सामने लाकर रख दिया।