बिहार के सरकारी स्कूलों में अफसरों द्वारा निरीक्षण में बिना सूचना गैरहाजिर रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई जारी है। पिछले सात महीनों में 15 हजार 790 शिक्षकों का वेतन कट चुका है। यह अपने आप में एक रिकार्ड है। इसके अलावा 4852 और शिक्षकों पर वेतन कटौती की तलवार लटकी है। शिक्षा विभाग ने सभी जिला पदाधिकारियों से ऐसे शिक्षकों के बारे में रिपोर्ट मांगी है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन शिक्षकों पर वेतन कटौती संबंधी कार्रवाई की जा रही है, उन शिक्षकों को दैनिक विद्यालय निरीक्षण के दौरान कर्त्तव्यहीनता में संलिप्त पाया गया है। अधिकांश शिक्षक तो बिना सूचना दिए गैरहाजिर पाए गए हैं। वहीं कुछ शिक्षक विद्यालय में शिक्षण कार्य ठीक से नहीं करते पाए गए हैं। प्रदेश में पिछले साल एक जुलाई से सरकारी स्कूलों का गहन निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।
Posted inBihar