देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार छठे सप्ताह बढ़ कर पहली बार 645 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है, जो अब तक का उच्चतम स्तर है।भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 29 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.951 अरब डॉलर बढ़कर 645.583 अरब डॉलर हो गया। इसमें विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 2.354 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 570.618 अरब डॉलर और सोने का भंडार 67.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 52.160 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा भंडार लगातार छठे सप्ताह बढ़ा है। इससे पहले 22 मार्च तथा 15 मार्च को समाप्त सप्ताहों में भी इसने रिकॉर्ड बनाया था और क्रमशः 642.631 अरब डॉलर तथा 642.492 अरब डॉलर रहा था। विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि से आरबीआई को रुपये के अस्थिर होने पर उसे स्थिर करने के लिए अधिक गुंजाइश मिलती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि आरबीआई रुपये को भारी गिरावट से बचाने के लिए अधिक डॉलर जारी कर हाजिर और वायदा मुद्रा बाजारों में हस्तक्षेप करता है। इसके विपरीत, विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट से आरबीआई के पास रुपये को सहारा देने के लिए बाजार में हस्तक्षेप करने के लिए कम विकल्प बचता है।