आईपीएल शुरू होने के साथ ही सट्टा का बाजार सज जाता है, सटोरियों से जुड़ी हुई तमाम खबरें आती रहती हैं. एक बार फिर एमपी के रीवा में पुलिस ने सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत करोड़ों रूपए जब्त किया है. साथ ही साथ एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि रीवा जिले में लंबे समय से सट्टे का कारोबार चल रहा था लेकिन पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाने में नाकाम थी. ऐसे में ये एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. रीवा में पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि यहां पर शहर के एक घर में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चल रहा था.
इसकी जानकारी पुलिस को मुखबिर के द्वारा लगी, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सट्टा खिलवा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 1 करोड़ 29 लाख रूपये जब्त किए गए हैं. इसके अलावा आरोपी के पास से ऑनलाइन सट्टा खिलाने के अन्य सामान भी जब्त किए गए हैं. पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि शहर में लंबे समय से सट्टे का कारोबार चल रहा था.