जामुड़िया थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 10 के नींघा कोलियरी के काली मंदिर के सेट एक घर में गुरुवार की शाम चोरी होने से इलाके में मचा हड़कंप। इस घटना को लेकर राजू पासवान ने बताया कि मेरे चाचा जगनंदन पासवान की अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें आसनसोल के जिला अस्पताल ले जाएगा जहां उनकी मृत्यु हो गई मेरे चाचा ही इस घर के मालिक थे उनकी मृत्यु के बाद क्रिया कर्म में हम सभी परिवार वाले व्यस्त हो गए थे गुरुवार की सुबह मेरे चाचा के घर में आया था उस समय सब ठीक-ठाक था उसके बाद मेरा लड़का जब विद्यालय से पढ़कर अपने घर आया उसके बाद मेरा बेटा काली मंदिर के सेट मेरे चाचा के घर की चाबी लेकर उनके घर पहुंचा तो घर का ताला टूटा हुआ था
यह खबर मेरे बेटे ने तुरंत आकर मुझे बताएं जब मैं उस घर के अंदर पहुंचा तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था अलमारी टूटी पड़ी थी अलमारी के अंदर का लॉकर टूटा हुआ था सोने के जेवरात अलमारी से गायब पड़े थे घर के कासा के बर्तन भी गए थे पहनने वाले कपड़े भी साथ लेकर चले गए राजू पासवान ने बताया कि बाहर गेट का ताला लगा हुआ था परंतु बरांडा में दीवाल के साथ एक सीधी लगी हुई थी जिसके सहारे वह लोग घर में प्रवेश किए और फिर घर का सारा सामान चुरा कर पीछे का दरवाजा खोलकर आसानी से चले गए, इस पूरी घटना की जानकारी श्रीपुर फाड़ी की पुलिस को दी गई घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर छानबीन में जूट गई खबर लिखे जाने तक पुलिस की तहकीकात जारी है |