H5N1 Bird Flu के खतरे को लेकर एक्सपर्ट का मानना है कि इसके फैलने की संभावना तेजी से बनी हुई है। अमेरिका में H5N1 एवियन फ्लू तेजी से फैल रहा है। अमेरिका के हर राज्य में जंगली पक्षियों के साथ-साथ वाणिज्यिक पोल्ट्री (commercial poultry) और अपने घरों के बैक्यार्ड में पशुओं के पालन पर भी इसका असर दिख रहा है। अमेरिका के चार अलग-अलग राज्यों में स्तनधारी जानवरों के साथ कई मवेशियों के झुंड संक्रमित पाए गए। जानवरों के अलावा टेक्सस के एक डेयरी कर्मचारी ने भी यह वायरस पाया गया है। इस तरह से बर्ड फ्लू के केस आने पर वैज्ञानिकों के साथ-साथ दुनिया के लिए ही बेहद चिंता का विषय बन गई हैं। *
Posted inMadhya Pradesh National