लखीसराय जिले की सड़कों पर चलना दुभर हो गया है इसका सबसे बड़ा कारण सड़कों पर चलने वाला टोटो,साथ ही सड़कों के किनारे लगने वाला दुकान है। जिसे दुकानदार अपनी मनमर्जी के अनुसार बीट और सड़को पर लगाना शुरू किया है। गुरुवार की दोपहर स्टेशन से जमुई मोड तक जाने वाली सड़क स्टेशन से लेकर अष्ट घाटी मोड तक काफी जाम रहा। स्टेशन से जमुई तक जाने में लोगों को आधा घंटा लगाना पड़ा। वहीं जमुई मोड़ से स्टेशन परिसर की तरफ आने वाले सड़कों पर सैकड़ो की संख्या में गाड़ियां कतारबद्ध दिखाई दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सड़कों के किनारे पड़ने वाले बीट को दुकानदार अपना दुकान का हिस्सा कहकर दुकानदार उसपर से दुकान लगाते लगाते अब सड़क के हिस्से पर भी दुकान लगाना शुरू कर दिया है।
जिससे सड़क के किनारे और ऊपरी बीट पर चलने वाले आम लोगों को भी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। जिसमें प्रशासन की अनदेखी लगातार हो रही है। प्रशासन की इसी अनदेखी होने के कारण आज इन दुकानदारों का मनमाना चल रहा है और यह दुकानदार अपनी दुकान इस बीट पर से लेकर सड़कों पर तक लगाने का काम शुरू कर दिए हैं। वहीं ट्रैफिक के नियमों का पालन करवाने वाले पुलिस जवान भी इन दुकानदारों को कुछ भी कहने से कतराते हैं क्या यह ट्रैफिक के नियमों के पालन में नहीं आता अथवा उनके नियम अलग है।