मानस मंदिर में बहेगी राम चरितमानस रूपी पवित्र गंगा। जी हां धनबाद के जगजीवन नगर स्थित मानस मंदिर को 52 वर्ष पूरे हुए, इस वर्ष श्री मानस किंकर निर्जानंद शास्त्री जी के मुख से भक्तो को राम कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा। ये बात मानस प्रचार समिति के अध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह और सचिव विनोद कुमार दुबे ने पत्रकारों को एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताई। मानस प्रचार समिति एक ऐसी संस्था है जो पिछले 52 वर्षो से घर घर में राम कथा का प्रचार प्रसार के साथ साथ सनातन संस्कृति,साहित्य,और , जन कल्याण करने के साथ साथ रीति रिवाज और प्राचीन परम्पराओं को बचाने के लिए संघर्षरत है ।
इस वर्ष भी दिनांक 6/4/24 से मानस महाधिवेशन होने जा रही है जो 14/4/24 तक होगी एवम15/4/24 को हवन एवम भंडारा होगी। श्री मानस किंकर निर्जानंद शास्त्री जी द्वारा संध्या 7 बजे से तुलशीकृत आधारित रामकथा की जाएगी एवम नवाह परायण श्री देवी प्रसाद पांडे द्वारा की जाएगी। यज्ञाचार्य पंडित ज्योति नारायण झा होंगे यज्ञमान श्री उज्ज्वल वर्मा श्रीमती मनिका कीर्ति वर्मा एवम श्री चंद्रशेखर शर्मा श्रीमती जया शर्मा होंगी ।