भारत ने अग्नि प्राइम मिसाइल का परीक्षण बुधवार शाम किया. सामरिक बल कमान (एसएफसी) ने डीआरडीओ के साथ मिलकर 1,000 से 2,000 किमी की मारक क्षमता वाली मिसाइल का उड़ान परीक्षण किया. एक बयान के मुताबिक, तीन अप्रैल को शाम करीब सात बजे ओडिशा में एपीजी अब्दुल कलाम द्वीप से नयी पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-प्राइम का सफल परीक्षण किया. मिसाइल के विश्वसनीय प्रदर्शन के साथ परीक्षण के सभी मकसद हासिल कर लिए गए जिसकी पुष्टि टर्मिनल पॉइंट पर स्थित दो डाउनरेंज जहाजों सहित विभिन्न स्थानों पर तैनात कई रेंज सेंसर की ओर से दर्ज किए गए डाटा से हुई है.
Posted inDelhi