बिजनौर जिले से एक खुशखबरी आई है जिसने पूरे उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित कर दिया है! मोर्डन एरा पब्लिक स्कूल, बिजनौर की नौवीं कक्षा की छात्रा वंशिका अग्रवाल को युवा वैज्ञानिक प्रशिक्षण कार्यक्रम (young scientist training program) के लिए पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ISRO द्वारा चुना गया है. करीब 3 लाख छात्रों ने किया था रजिस्ट्रेशन दरअसल, इस युवा वैज्ञानिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पूरे भारत से लगभग 2 लाख 83 हजार 603 छात्रों ने पंजीकरण कराया था।इनमें से 350 छात्रों का चयन हुआ, जिनमें बिजनौर जिले की वंशिका अग्रवाल का 122वां रैंक आया. वंशिका के चयन ने न केवल बिजनौर जिले का बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।