ताइवान में आए भीषण भूकंप से काफी तबाही मची. सुनामी वॉर्निंग जारी की गई. जापान और आसपास के देशों की भी जमीन हिल गई. यह सबको पता है कि ताइवान फैसिफिक रिंग ऑफ फायर (Pacific Ring of Fire) पर मौजूद है. यानी इस इलाके में भूकंप और ज्वालामुखीय गतिविधियां बहुत ज्यादा होती हैं. लेकिन इतना बड़ा भूकंप आया कैसे? असल में ताइवान टेक्टोनिक प्लेट्स की बेहद जटिल सेटिंग्स के ऊपर टिका है. छोटी-मोटी प्लेटों और फॉल्ट को छोड़ दीजिए.
Posted inInternational National