त्तर प्रदेश के वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Mandir) के निर्माण के बाद से ही श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है. इसके चलते दिन प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बनते चले जा रहे हैं. वहीं, विश्वनाथ धाम की आय में भी गजब का उछाल देखने को मिला है. बीते वित्तीय वर्ष की तुलना में काशी विश्वनाथ धाम में 42 फीसदी से भी अधिक की वृद्धि आय में देखी गई है. हालांकि, इस दौरान होने वाला खर्च भी 40 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में आय और व्यय दोनों में पर्याप्त वृद्धि हुई है.
Posted inNational uttarpradesh