ढीमरखेड़ा
सत्येंद्र बर्मन की रिपोर्ट
कलेक्टर एवं सीईओ को सौंपा गया ज्ञापन
कार्यों में भी जमकर किया गया भ्रष्टाचार
ग्राम पंचायत पिंडरई में गुणवत्ता हीन कार्यों की जांच हेतु कलेक्टर एवं सीईओ को नवनिर्वाचित सरपंच द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। वही जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिंडरई में नवनिर्वाचित सरपंच निर्मला अखिल दुबे ग्राम पंचायत पिंडरई से सरपंच पद पर निर्वाचित हुई हैं। साथ ही पूर्व सरपंच फूल सिंह एवं सचिव ब्रजमोहन गिरी गोस्वामी ग्राम रोजगार सहायक युसूफ खान एवं जनपद में बैठे हुए अधिकारियों की मिलीभगत से शासन की योजनाओं में मिलकर भ्रष्टाचार किया गया है…बताते चले की स्वच्छता परिसर सी.एस.सी कि पूर्ण राशि आहरण की गई कार्य अपूर्ण है। सीसी रोड निर्माण कार्य शंकर पटेल के घर से संतराम कुम्हार के घर तक जिसकी राशि लेबर बजट एवं मटेरियल राशि वर्ष 2019 मैं अहरण की गई कार्य अपूर्ण है। शिक्षा गारंटी स्कूल बाउंड्री वाल निर्माण कार्य राशि आहरण कर ली गई है कार्य अपूर्ण है। इसी प्रकार और अन्य कार्यों में भी जमकर भ्रष्टाचार किया गया और राशि निकाली गई परंतु कार्य अधूरे पड़े हुए हैं नवनिर्वाचित सरपंच निर्मला अकिल दुबे के द्वारा रिकॉर्ड मांगे जाने पर हिल हवाला किया जा रहा है एवं सरपंच की बगैर जानकारी के काम लगाया जाता है। पूछने पर कहा जाता है कि हमारे द्वारा ही कार्य कराया जाएगा तुमको जहां शिकायत करना है करो हमें कोई फर्क नहीं पड़ता हमारी अधिकारियों से सब सेटिंग के द्वारा कार्य करते हैं इन सभी कार्यों की जांच हेतु कलेक्टर एवं सी ई ओ को ज्ञापन सौंपा गया है। नवनिर्वाचित सरपंच निर्मला अखिल दुबे एवं नीलू दुबे के द्वारा ज्ञापन दिया गया एवं सारी समस्याओं से अवगत कराया गया।