माखननगर
राकेश नायक की रिपोर्ट
विकास कार्यों की श्रृंखला हुई प्रारंभ
4.49 करोड़ के विद्युत सब स्टेशन का हुआ शुभारंभ
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के विस्थापित ग्राम मालिनी भाग 1 में स्वीकृत विद्युत सब स्टेशन जिसकी लागत 4.49 करोड़ का शुभारंभ आज माननीय विजय पाल सिंह विधायक के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस सब स्टेशन के बनने से सभी विस्थापित ग्रामों को बिजली की सुविधा मिलेगी सिंचाई हेतु पीने का पानी जैसी मूलभूत सुविधा मिलेगी। वही माननीय विधायक ने बताया कि आदिवासियों के संपूर्ण विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी शहर जैसा माहौल गांव में विकसित किया जाएगा जो सुविधा शहरों में मिलती हैं वह सभी सुविधाएं विस्थापित ग्रामों में उपलब्ध कराए जाएंगे। उपस्थित आदिवासी समुदाय के लोगों ने स्थानीय विधायक ठाकुर विजयपाल राजपूत जी का आत्मीय अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया है उल्लेखनीय है कि सुहागपुर विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ आदिवासी अंचल क्षेत्रों में विधायक जी द्वारा सराहनीय विकास कार्य कराए गए हैं जिसके फलस्वरूप आदिवासी समुदाय के लोग स्वावलंबन की दिशा में अपने कदम बढ़ा रहे हैं इस अवसर पर डीएफओ संदीप फेलोज, समीर शर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत सावित्रीबाई परनामे, श्रीमती हरि भाई तेकाम जनपद सदस्य , श्री लालचंद यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, श्री मनीश चतुर्वेदी मंडल अध्यक्ष माखन नगर,श्री विपिन यादव मंडल अध्यक्ष आरी, श्री निखलेश चतुर्वेदी, श्री सत्यनारायण पाराशर, सहित कई गणमान्य उपस्थित है…