ग्वालियर मध्यप्रदेश
सागर शर्मा की रिपोर्ट
ट्यूशन टीचर का क्रूर चेहरा आया सामने
8 साल के मासूम बच्चे को लोहे की रॉड से पीटा
ग्वालियर में एक ट्यूशन टीचर का ऐसा क्रूर चेहरा सामने आया है जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान है, ट्यूशन टीचर ने होमवर्क ना करने पर एक 8 साल के मासूम बच्चे को लोहे की रॉड से बेतहाशा पीटा कि वह बेहोश हो गया, मामले की शिकायत मासूम के बच्चों ने थाने में की, जिस पर एसएसपी अमित सांघी के निर्देश के बाद तत्काल एफ आई आर दर्ज की गई है। दरअसल पूरा मामला होमवर्क ना करने से जुड़ा हुआ है, शहर के बलवंत नगर में रहने वाले योगेंद्र राणा अपने बच्चे को जीके की तैयारी कराने के लिए चार शहर का नाका स्थित टीचर योगेश श्रीवास्तव के पास भेजा करते थे, पुलिस में की गई शिकायत में उन्होंने बताया कि बीते दिनों जब बच्चा ट्यूशन पढ़ने गया तो टीचर ने होमवर्क पूरा न करने को लेकर बच्चे को डांटा इसके बाद बच्चे ने जब टीचर को गुस्से से देखा तो टीचर ने बच्चे को बेड पर उल्टा लेटा कर उसके पिछले हिस्से पर लोहे की रॉड से मारना शुरू कर दिया, जब बच्चा घर पहुंचा और उसने अपने माता-पिता को रोते बिलखते हुए पूरी कहानी बताई तो बच्चे की मां ने ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी को इस मारपीट के फोटो भेजें, एसएसपी ने तत्काल इस मामले पर एक्शन लिया, पहले एसएसपी के निर्देश पर विश्वविद्यालय थाने में आरोपी शिक्षक योगेश श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया उसके बाद यह मामला हजीरा थाने में शिफ्ट कर दिया गया, हजीरा थाने में आरोपी योगेश श्रीवास्तव के खिलाफ बच्चे की मां संध्या राणा की शिकायत पर धारा 323 और बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण अधिनियम 2015 की धारा 75 और 82 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, फिलहाल पुलिस साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी शिक्षक की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।