5 सितंबर 2022 को दारू स्थित लर्न इंडिया स्कूल में भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 125वीं जयंती पर धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, विशिष्ठ अतिथि पूर्व सिंडिकेट सदस्य पंकज मेहता और बीआर इंटरनेशनल स्कूल कोडरमा के प्रशासक सुनील कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जाने माने अधिवक्ता किशोरी मोहन प्रसाद और संचालन फाउंडर मुकेश मोहन प्रसाद ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत आगंतुक अतिथियों के कर कमलों द्वारा पूर्व राष्ट्रपति की तस्वीर पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस मौके पर विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में अर्थ कुमार, अंजलि कुमारी, प्रियांशी द्वारा भाषणप्रस्तुत किये गये। रुषांक शर्मा और राजवीर कुमार द्वारा कविता प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम को खुशनुमा माहौल बनाते हुवे दिव्या कुमारी, अंजलि, मन्नत राज, साक्षी कुमारी इशिका गहलोत, नुमायरा प्रवीण और पूर्वी भारती द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। जो बहुत ही प्रसंशनीय रहा।मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि अमरदीप यादव ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहे कि शिक्षक एवं गुरु का संबंध एक पवित्र रिस्ते की तरह है। हम अपने जीवन मे जिनके मार्गदर्शन से अपनी मंजिल को प्राप्त करते हैं उन्हें सदैव सम्मान देना चाहिए। वहीं उपास्थि सुनील कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहे कि गुरु के बिना ज्ञान का मिलना असंभव है. मनुष्य अज्ञानता रुपी अंधकार मे तबतक भटकता रहता है, माया रूपी सांसारिक बन्धनों मे जकड़ा हुआ रहता हैजब तक किसी गुरु का मार्गदर्शन नहीं प्राप्त होता है। विद्यालय के संचालक मुकेश प्रसाद ने कहा कि डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति रहे। वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन् 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक प्रियंका कुमारी सुमन कुमारी सरस्वती कुमारी अंशु कुमारी इत्यादि एवं विद्यालय के कर्मी देवंती देवी को विद्यालय प्रबंधन एवं आगंतुक अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
Posted inJharkhand