Raniganj से संवाददाता Zahid Anwer की रिपोर्ट
आज रानीगंज के एलआईसी कार्यालय के सामने एजेंटों द्वारा विरोध सभा का आयोजन किया गया। यह सभा लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के रानीगंज शाखा की तरफ से किया गया।
इसके तहत उन्होंने अपनी कई मांगे सरकार के सामने रखीं इनमें बीमा ग्राहकों का बोनस बढ़ाना लोन तथा अन्य लेनदेन के मामले में ब्याज के दर में बदलाव लाना एजेंट के ग्रेचुएटी में बढ़ोतरी और नियमों के सरलीकरण आईआरडीए प्रस्तावित एजेंट के कमीशन का पुनर्गठन एजेंट के टर्म इंश्योरेंस की मात्रा बढ़ाने एजेंट के ग्रुप इंश्योरेंस की मात्रा बढ़ाने जैसी कई मांगे प्रमुख हैं ।
आलोक चटर्जी जो संस्था के पद अधिकारी है कहा कि आज की विरोध सभा के दौरान रानीगंज शाखा के तकरीबन 500-700 एजेंटों ने विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में तकरीबन 13 लाख एलआईसी एजेंट हैं इनके परिवारों के सदस्यों को जोड़ लिया जाए तो तकरीबन एक करोड़ लोग इस पेशे पर निर्भर हैं लेकिन केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से आज एलआईसी एजेंटों की हालत काफी खराब है।
1 सितंबर से 7 सितंबर तक उनका यह विरोध प्रदर्शन चलेगा । यह विरोध प्रदर्शन पूरे देश में किया जा रहा है और आज सभी एलआईसी एजेंटों ने पूरी तरह से काम बंद करके विरोध करने का फैसला लिया है ।