झारखंड की राजधानी रांची में बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के ठिकाने पहुंची हुई है। अंबा प्रसाद के रांची स्थित ठिकाने के अलावा हजारीबाग में भी टीम की छापामारी जारी है। चुनाव से पहले राज्य में एक बार फिर से ईडी की दस्तक ने हलचल पैदा कर दी है।बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) के से जुड़े रांची-हज़ारीबाग़ के 17 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है। छापामारी अंबा सहित उनके करीबी राजेंद्र साहू (Rajendra Sahu) के घर भी चल रही है। पूरा मामला जमीन घोटाले (Land Scam) से जुड़ा हुआ है। हाल ही में एक जमीन विवाद में अंबा प्रसाद और उनके पूरे परिवार का नाम आया था। उसकी चारदीवारी भी जिला प्रशासन ने गिरा दी थी। सरकारी जमीन पर कब्जा का प्रयास का आरोप अंबा प्रसाद और उनके परिवार पर लगा था। गौरतलब है कि जमीन घोटाला मामले में छानबीन के क्रम में ईडी ने हज़ारीबाग जमीन विवाद केस को जांच के केंद्र में रखा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में अंबा व उनके पारिवारिक सदस्यों की मुश्किलें बढ़ेंगी। इधर चुनाव से पहले राज्य में एक बार फिर से ईडी की दस्तक ने हलचल पैदा कर दी है।
Posted inJharkhand