सीएए की अधिसूचना जारी कर दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के इस फैसले से विपक्षी नेता नाराज हैं। हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सीएए की टाइमिंग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हमारा विरोध सीएए पर जारी रहेगा। यह एक विभाजनकारी कानून है। यह गोडसे की सोच पर आधारित है, जो मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बताता है। चुनाव के आते ही सीएए के नियमों को लेकर आए हैं। असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान पर हैदराबाद से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार माधवी लता ने प्रतिक्रिया दी।
Posted inNational