दिल्ली – भारत ने किया स्वदेशी अग्नि 5 का सफल परीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सोमवार शाम को मिशन दिव्यास्त्र के लिए डीआरडीओ को बधाई दी। 2022 में भी भारत की सबसे ताकतवर मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था। तब उसने टारगेट को 5500 किलोमीटर दूर जाकर ध्वस्त कर दिया इस मिसाइल को डीआरडीओ और भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने संयुक्त रूप से मिलकर बनाया है‌ मुद्दा यह नहीं है कि इसकी रेंज कितनी है? चीन और कई देशों को यह डर है कि इस मिसाइल की जड़ में उनका पूरा का पूरा क्षेत्रफल आ रहा है। अग्नि 5 मिसाइल का वजन 50000 किलोग्राम है या 17.5 मीटर लंबी है इसका विकास 2 मीटर यानी 6.7 फिट है इसके ऊपर 1500 किलोग्राम वजन का परमाणु हथियार लगा सकते हैं। इस मिसाइल में तीन स्टेज के रॉकेट बूस्टर हैं जो सॉलिड फ्यूल से उड़ते हैं इसकी गति साउंड की स्पीड से 24 गुना ज्यादा है। इसमें रिंग लेजर गाइरोस्कोप इनर्शयल नेवीगेशन सिस्टम लगा हुआ है। अग्नि 5 मिसाइल टारगेट पर सटीकता से हमला करता है। अगर टारगेट अपनी जगह से हटकर 10 से 80 मीटर तक भी जाता है तो उसका बचना मुश्किल है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *