सीएए (CAA) लागू होने को लेकर नोएडा में पाकिस्तान से कथित तौर पर सचिन के प्यार में पड़कर आई सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया कहा। सीमा ने अपने पति सचिन और बच्चों के साथ मिलकर जश्न मनाया और मिठाई बाटकर मोदी – योगी के समर्थन में जय जयकार की।
दिल्ली – CAA लागू होने पर सीमा हैदर ने परिवार समेत मनाया जश्न
