संक्तोड़िया – ईसीएल में धूम-धाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह

संक्तोड़िया – ईसीएल में धूम-धाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह

ईसीएल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के उपलक्ष्य में मुख्यालय एवं क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। संक्तोड़िया स्थित ईसीएल के झालबगान क्लब में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर विनेन इन पब्लिक सेक्टर (डब्लूआईपीएस) ईसीएल द्वारा एक केंद्रीकृत उत्सव आयोजित किया गया। तिशिष्ट अतिथि के रूप में ईसीएल के अध्यक्ष- सह- प्रबंध निर्देशक समीरन दत्ता, निदेशक (कार्मिक) आहूति स्वाईं और निदेशक (तकनीकी) संचालन नीलाद्रि रॉय की उक्त अवसर पर गरिमामयी उपस्थिति रही। इस मौके पर डब्ल्यूआईपीएस की वार्षिक पत्रिका “जागृति” का अनावरण किया गया एवं महिलाओं की पहल और योगदान को सराहा गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य वार्ता, महिला जागरूकता कार्यक्रम, टैलेंट शो एवं आत्मरक्षा तकनीक की परिचर्चा आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें 250 से ज्यादा ईसीएल में कार्यरत महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकारों, विभिन्न नियमों एवं नारी सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही साथ उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित भी किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में सहायक पुलिस आयुक्त इप्शिता दत्ता और ईसीएल की निदेशक (कार्मिक) श्रीमती आहूति स्वाई उपस्थित थीं। इस मौके पर नृत्य एवं संगीत के मनोरम कार्यक्रम का आयोजन, ईसीएल के कल्ला नर्सिंग स्कूल द्वारा एक थीम-आधारित स्किट और समर्पित महिला कार्यबल के लिए हार्दिक बधाई संदेशा दिया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिधियों ने अपने सम्बोधन में अपने जीवन की अनुकरणीय यात्रा का जिक्र किया एवं बाधाओं से पर पाते हुए आपदा को अवसर में बदलने की बात कही साथ ही सभी उपस्थितों को इस अवसर पर हार्दिक बधाई भी दी। कर्मचारी कल्याण ईसीएल और कोल इंडिया लिमिटेड के लिए प्राथमिकता है। कोल इंडिया देश की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी है और देश में ऊर्जा स्रोत की आपूर्ति के अलावा महिलाओं की प्रगति के लिए एक समावेशी वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। ईसीएल को लगातार महिला कार्यबल के बढ़ते योगदान पर गर्व है। उक्त कार्यक्रम ईसीएल की विप्स इकाई द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभागाअध्यक्ष, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित हुये।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *