आजादी के 7 दशक बित जाने के बावजूद भी बांका जिला के कटोरिया प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत दमोदरा पंचायत के बहदिया गांव के हजारों आबादी किचड़ मय सड़कों पर चलने को विवश है। जबकि केंद्र व राज्य सरकार लगातार दावे कर रही है कि सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।यह सड़क बहदिया से राय टोला चिलकारा तक जाती है। इस सड़क मार्ग से दर्जनों गांवों के लोगों का आना जाना लगा रहता है। हल्की बारिश होने पर इस सड़क से आमलोगों को गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हद तो तब हो जाती है कि बाइक चालक जब इस किचड़ मय सड़कों पर निकलते हें तो फिसलन के साथ साथ चोटिल भी हो रहे हैं। सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।यहां के लोगों का कहना हे की इस क्षेत्र के अधिकारीयों से लेकर जीते हुए नेताओं को अनेकों बार इस समस्या से अवगत कराया गया । लेकिन झुठे आश्वासन के शिवाय कुछ नहीं मिला। ग्रामींणो का कहना हे जो भी नेता जीतते हें वो इस गांव की दुर्दशा पर ध्यान नहीं देते है।जिनसे हम सभी ग्रामीण दुखी है। बताते चलें कि ये रोड बहदिया मोंड़ से राय टोला चिलकारा तक जाती है।जिनकी लम्बाई चार किलोमीटर हें जिनसे इस क्षेत्र के दर्जनों गावों के ग्रामीण बांका या कटोरिया जाने के लीए गुजरते है।जिनमे से मुख्य सरूवा,चिलकारा, नावाडीह,ललमटिया,मोहपत्ता,सठियारी,भितीया,बेलोनी आदी गांव शामिल है।जिनमे से मुख्य गांव बहदीया के वार्ड संख्या दो से तीन के रोड मे किचड़ ही किचड़ भरा पड़ा है।जहां के ग्रामीणों को पैदल चलना भी मुस्किल हो गया है।यहां के वार्ड सदस्य मोहरिल अंसारी के साथ सभी ग्रामीणों का कहना हे आने वाले चुनाव तक रोड नहीं बनने से वोट बहिष्कार किया जायगा। जिनमे सामिल मधु मांझी,छेदी मांझी, जगदीश मांझी, दिनेश मांझी, बिछो ठाकुर, बिश्वानाथ ठाकुर, गुल्ली ठाकुर, अनिता देवी,फुलमनी देवी,रूकमनी देवी,बीरेन्द्र यादव, राजकुमार यादव, ईजराल अंसारी, इंतीयाज अंसारी,योगेश कुमार,पवन कुमार,जयंत कुमार मौजूद थे।
Posted inJharkhand