पुलिस ने मिनी गन फैक्टरी का उदभेदन किया है। यह कार्रवाई भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार के नेतृत्व में डीआईयूी टीम व सोनहन थाने की पुलिस ने की है। उक्त् टीम ने कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के अमाढ़ी गांव में मिनी गन फैक्टरी का उदभेदन किया है। इस दौरान पुलिस ने हथियार बनाने वाले करीगर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि अमाढ़ी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्टरी का उदभेदन किया है। इस दौरान करीगर समेत पांच लेागों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगोें में मुख्य कारीगर पटना के कादिरगंज थाना क्षेत्र के मनकी गांव निवासी कारू मिस्त्री का बेटा मुखलाल मिस्त्री है। वहीं दूसरा आरोपी सोनहन थाना क्षेत्र के अमाढ़ी का रहनेवाले केशवनाथ राम है। इसके अलावे अमाढ़ी गांव निवासी छोटेलाल राम, पिंटू राम व कुबेर राम शामिल हैं। एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने अमाढ़ी गांव से हथियार बनाने के सामग्री में लेथ मशीन, आरी, अर्धनिर्मित बैरल, खंती, घिरनी, हेक्साब्लेड के अलावा और कई सामान बरामद किया है। एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि मामले के उदभेदन में शामिल पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा और वही इस अनुसंधान में बढ़-चढ़कर भूमिका निभाने वाले चौकीदारों को किया जाएगा सम्मानित ।
Posted inBihar