बांका कटोरिया क्षेत्र के जमदाहा पंचायत अन्तर्गत शुमियानांथ बाबा मंदिर मे आज महाशिवरात्रि को लेकर इस झेत्र के ग्रामींण सरद्धालुओं ने हर्षोल्लास से पुजा अर्चना किया।जिनमें मुख्यतः ऊं नमः शिवाय व हर-हर महादेव से लेकर कई शिव मंत्रों से शिवालय गुंज रहे थे। वहीं ग्रामीण सरद्धालुओं ने यहां पुजा के बाद मेले का लुप्त उठाते हुए शिवरात्रि के उपवास करने वाले व्रतीयों के फलाहार की सामग्री का खरीद्दारी कीये.जिनमे से मुख्य सकरकंद,सेव,केला,नारंगी,अंगूर,बेदाना,मिस्री कंद,गाजर के साथ कई उपयोगी सामाग्री मोलभाव कर खरीदे.जिनको लेकर दिनभर सरद्धालुओं की भीड़ लगी रही.वहीं रात्रि मे शिव पार्वती के विवाह को लेकर शिव बारात का जुलूस निकाला गया। इस झेत्र का प्रसिद्ध शिव मंदिर होने के कारण यहां अधिक संख्या में सरद्धालु आते हें मगर मंदिर पहुंचने के रास्ते अभीतक स्थानीय नेताओं व जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान नहीं देने व रोड नहीं बनाने के कारण यहां पहुंचने में सरद्धालुओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।वहीं शिव मंदिर के प्रांगण व मेला परिसर में सरकारी चापानल खराब होने के कारण पीने के पानी की किल्लत से सरद्धालुओं को जूझना पड़ा।जहां सरद्धालुओं को प्यास लगने पर यहां वहां भटकते हुए देखा गया।
Posted inJharkhand