पूरे देश में धूम धाम से श्रद्धालुओं ने शिवरात्रि का त्योहार मनाया भला धनबाद में भोले बाबा के दीवाने क्यों न मचाएं धूम वो भी तब जब त्योहार भोले बम का हो कही पटाखे फोड़े जा रहे थे तो कही भांग के शरबत बांटे जा रहे थे शायद ही कोई मंदिर हो जिसे दुल्हन की तरह न सजाया गया हो । लगभग हर मंदिर से भक्तो ने भोले बाबा की बारात निकाली गाजे बाजे, विचित्र भेष भूषा धारण किए, नाचते गाते हज्जरो की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवरात्रि के अवसर पर बारात निकाली। सुबह से ही मंदिरों में भक्तो की भीड़ पूजा अर्चना के लिए लगी रही कही खीर बटवाएं गए तो कही बुंदिया,कही घुघनी तो कही शरबत बारातियों के खातिर दारी में अनेक मंदिरों में जलपान भोजन की व्यवस्था की गई । सचमुच शादी हो तो ऐसी जहां कौन बरती हैं और कौन सराती, कौन वर पक्ष है और कौन वधु किसी को समझ नहीं आए प्रस्तुत है newz इंडिया 24 की प्रस्तुति धनबाद से।
Posted inJharkhand