बलियापुर – पलानी के बेलगारिय में मासस का संकल्प सभा संपन्न

आज बेलगरिया शिव मंदिर के प्रांगण में मासस का संकल्प सभा का आयोजन किया गया था l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मासस के धनबाद लोकसभा प्रत्याशी जगदीश रवानी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मासस के केंद्रीय सचिव चंद्रदेव महतो उपस्थित हुए l आए हुए सभी प्रवक्ता और लोगों का कहना था कि हम लोग का जीवन या नरक के बराबर हो चुका है आज 10 सालों से यहां के जो जनप्रतिनिधि है चाहे वह सांसद हो चाहे वह विधायक हो यहां के स्थिति को देखते हुए ना किसी तरह का हम लोग को मदद करने का प्रयास करता है और ना कोई सूद लेता है सबसे दुख की बात यह है कि चुनाव जैसे ही आता है सभी दल हम लोग के वोट लेने के लिए एड़ी चोटी एक कर देते हैं और हम लोग भी अपने आप को सुधार करने का जरूरत है क्योंकि वोट के समय हम लोग झूठे बहकाव में आकर अपना वोट दे देते हैं और 5 साल तक रोना रोते हैं ना कोई शिक्षा के विषय में, ना स्वास्थ्य के विषय में और ना रोजगार के विषय और ना साफ सुथरा के विषय में यहां किसी प्रकार का कोई ध्यान देता है और कोई भी इस मुद्दा को लेकर किसी तरह का आंदोलन करता है लोगों का कहना है कि मासस के नेता जगदीश रवानी हो या चंद्रदेव महतो यह लोग ना सत्ता में है और ना किसी पद में फिर भी इन लोग से जितना भी हो सकता है मदद करने के लिए यह लोग तत्पर रहते हैं मंदिर में शौचालय की सुविधा नहीं रहने के कारण काफी दिक्कत हो रही थी यहां के लोग तथा मंदिर कमेटी के सदस्य ने जगदीश रवानी को अनुरोध करने पर जगदीश रवानी बिना किसी शर्त के तुरंत मंदिर में शौचालय का निर्माण करवाया इसी से पता चलता है कि मासस सत्ता में रहे चाहे ना रहे मगर अपने क्षमता अनुसार जहां जो हो सके मदद करने का और काम करने का प्रयास करते आ रहे हैं मुख्य अतिथि जगदीश रवानी का कहना है कि आप लोग अपना वोट को मत बेचिये जब अपना वोट सही जगह दीजिएगा तो उसे आप लड़के अपना हक मांग सकते हैं मौके पर वरिष्ठ नेत्री सीमा देवी,मोहन भुईया, बबलू बावरी , शीतल दत्ता,कृष्णा पासवान, मंटू रवानी, कमल राय, सुरेश भुईया, बुंदेश्वर पासवान, पंकज रवानी, आमोद बावरी,चंदन पासवान,अजय रवानी, लुकमान अंसारी, प्राण बाउरी, दीपक भुईयां, विजेंद्र भुईयां,शंकर ताती,किशोर सिंह, जट्टू भुईयां, रंजीत महतो ,चंदन भूमिहार, सुरजीत चंद्र, मुकेश बावरी, टुनटुन भुईयां, करण भुईयां, गीता देवी, रूबी देवी, ममता देवी, चम्पा देवी, सिहांता देवी, रीता देवी आदि महिला ,युवक,बुजुर्ग मौजूद थे l

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *