चीन की हरकतों से परेशान एक छोटे से देश ने उसे जवाब देने के लिए भारत से मदद ली. पहले ब्रह्मोस मिसाइल खरीदी. अब हल्के लड़ाकू विमान तेजस पर उसकी नजर है. यह देश आकार में भारत से 996 फीसदी छोटा है. आबादी सिर्फ 11.46 करोड़ रुपए हैं. यह महाराष्ट्र की आबादी से थोड़ी ही ज्यादा है. यह देश है फिलिपींस. इस देश की आर्मी यह चाहती है कि उसके तटों पर एंटी-शिप और लैंड अटैक ब्रह्मोस मिसाइलों को तैनात किया जाए. इसके पहले फिलिपींस की मरीन कॉर्प्स ने एंटी-शिप ब्रह्मोस मिसाइलों की तीन बैटरी खरीदी है. सिर्फ इतना ही नहीं फिलिपींस की वायुसेना अब उसके फाइटर जेट्स के लिए तेजस फाइटर जेट पर विचार कर रही है.
Posted inNational