जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्रीनगर पहुंचकर दहशतगर्दों को कड़ा संदेश दिया. पीएम ने ना सिर्फ श्रीनगर का दौरा किया, बल्कि वहां के बख्शी स्टेडियम में विशाल रैली को संबोधित करके पूरी दुनिया को बता दिया कि पाकिस्तान भले ही कितनी भी झूठी अफवाह फैला ले, लेकिन असल में कश्मीर के लोग अलग कानून हटने से नाराज नहीं है, बल्कि वे तो खुश हैं कि अब पूरे भारत के साथ उनके पास भी एक निशान और विधान है. पीएम मोदी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पहुंचकर कश्मीरियों को संबोधित किया. पीएम ने अपने भाषण कि शुरुआत इस वाक्य से की… ‘धरती के स्वर्ग में आने का ये अहसास अद्वितीय है. इस नए जम्मू-कश्मीर का इंतजार हमें दशकों से था.’ श्रीनगर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए कश्मीर के अलग-अलग इलाकों से काफी सारे लोग श्रीनगर पहुंचे थे. ऐसे ही पीएम मोदी की एक महिला समर्थक अनोखा कैप लगाकर पहुंची थी, जिसमें लिखा हुआ था ‘I Love Modi’. बख्शी स्टेडियम पहुंचे स्थानीय लोगों से जब पूछा गया कि उन्हें पीएम मोदी का श्रीनगर आना कैसा लग रहा है तो उन्होंने कहा कि हम इस खुशी के मौके पर शामिल होने के लिए यहां आए हैं. हम पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करने आए हैं. हम चाहते हैं कि आने वाले समय में आम आदमी को सभी सुविधाएं मिलें.
Posted inNational