जी हां लोगों के जान मॉल का शोषण करने वाला और बदनामी के वजह से सुर्खियों में रहने वाला सुपर स्पेशलिस्ट एशियन द्वारका प्रसाद जलान हॉस्पिटल जो की धनबाद के बर टांड़ स्थित है हमेशा अपने कर्मो के वजह से सुर्खियों में रहता है आज दिनांक 5 फरवरी दिन मंगलवार को कुछ परिजनों ने जम कर हंगामा किया। मामला गोविंद पुर कन्हाई डीह, महाराजगंज निवाशी प्रदीप मंडल जी के साथ घटित हुई है। प्रदीप मंडल जी की पत्नी ने आज से पांच दिन पहले एक बच्चे को स्टील गेट स्थित एक हॉस्पिटल,तारा नर्सिंग होम में जन्म दिया था सीजर के बाद जन्मा बच्चा ऑक्सीजन सही से नही ले पा रहा था जिसके चलते बच्चे को जलान हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया बच्चे को आईसीयू में रखा गया इस दौरान डॉक्टर परिजनों के भावनाओ से खेलते हुए परिजनों को बच्चे के पास जाने भी नही देते थें अधिक जोर देने पर उन्हें फटकारा भी जाता था अंततः 4 फरवरी को 4 बजे बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया बेचारे परिजन का रो रो कर बुरा हाल था यही नहीं पूरा चार्ज दिए बिना बच्चे की शव को भी रोका जा रहा था पहले ही अच्छी खासी बिल बना दिए गए थे जब newz India 24 की टीम ने सिविल सर्जन चंद्रभानु प्रतापन से बात की तो बच्चे के शव को रिलीज उन्होंने फोन करके करवाया। सिविल सर्जन से जब ऐसे अस्पतालों पर कार्रवाई करने की बात पूछी गई तो उन्होंने ये कहते हुए की ऐसे अस्पताल के नॉर्म्स कुछ राज्य सरकार से और कुछ केंद्र सरकार से तय होते हैं इस लिए वे कुछ करने और कहने में असमर्थ हैं। जब अस्पताल प्रमुख डॉक्टर चंदन से बात की गई तो उन्होंने ने सारे आरोपों को खारिज कर दिया आश्चर्य तो इस बात पर होती है की जिला प्रशासन के नाक के नीचे ऐसे अस्पताल चल रहे हैं वर्षो से परंतु प्रशासन भी मौन है । प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के एशियन जलान हॉस्पिटल से।
Posted inJharkhand