बीते कुछ माह पूर्व आसनसोल के बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर कई बार दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसके बाद से ही सचिव सुरेंद्र सिंह अत्तू के अगुवाई वाली बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व वर्तमान बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बीच विवाद होता रहता है। अब बर्नपुर गुरुद्वारा बिल्डिंग स्थित एक दुकान को हड़पने का आरोप लगा है। जिसकी शिकायत को लेकर मंगलवार के दिन शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रतिनिधि बर्नपुर गुरुद्वारा में जांच करने पहुंचे। इसे लेकर एसजीपी के प्रतिनिधि गुरविंदर सिंह ने शिकायतकर्ता सुखबिंदर कौर और वर्तमान बर्नपुर गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी से अलग- अलग जाकर पूछताछ की। इसकी रिपोर्ट को एसजीपी के प्रतिनिधि द्वारा अपने उच्च प्रतिनिधि को सौंपी जाएगी। हालांकि इस विषय में पूछे जाने पर वर्तमान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सह सह पूर्व प्रधान चरणजीत सिंह ने कहा कि एसजीपी के प्रतिनिधि किसी विषय को लेकर जांच करने के लिए आये थे। हालांकि उन्होंने साफ- साफ कुछ नहीं कहा जबकि वर्तमान कमेटी के सचिव रंजीत सिंह घई का कहना था यह गुरुद्वारा का एक आंतरिक मामला है। दूसरी तरफ शिकायतकर्ता सुखबिंदर कौर और उनके भाई परमजीत सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कुछ पदाधिकारियों ने मिलकर बीते साल अक्टूबर माह में जबरन उनकी दुकान को सील कर दिया। साथ ही उसमें रखे नकदी व सामान को भी लूट लिया। जिसकी लिखित शिकायत जत्थेदार से की गई थी।
Posted inWEST BENGAL