लोकसभा चुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है। लेकिन केंद्रीय बल पहले ही राज्य में पहुंचने शुरू हो गए हैं। लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय बलों की कंपनियां आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में आईं. मूल रूप से, यह बताया गया है कि चुनाव को स्वतंत्र और शांतिपूर्ण कराने के लिए तारीख की घोषणा से पहले ही केंद्रीय बल राज्य में पहुंच गए हैं। इस दिन रानीगंज थाना क्षेत्र में केंद्रीय बलों की एक कंपनी पहुंची। केंद्रीय सेना के जवानों ने रानीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बल्लभपुर आउट पोस्ट के विभिन्न इलाकों में रूट मार्च किया. इस मौके पर रानीगंज थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज विकाश दत्त,बल्लभपुर आउट पोस्ट के प्रभारी सिलादितय बनर्जी सहित पुलिस अधिकारी केंद्रीय बलों के साथ थे। केंद्रीय बल गश्त भी की और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की हैं। केंद्रीय बलों ने आम जनता को आश्वासन दिया कि चुनाव प्रक्रिया सुचारू होगी और उन्हें अपने तरीके से मतदान के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। स्थानीय निवासी इस बात से खुश हैं कि केंद्रीय बल मतदान से काफी पहले आ गए।
Posted inWEST BENGAL