केरेडारी प्रखंड के ग्राम पंचायत बेंगवरी के बसरिया बाजार टांड में एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के द्वारा निशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दवा ही खत्म हो गई! बताते चले की बेंगवरी गांव के ग्रामीण खेमलाल साव समेत अन्य के द्वारा यह बताया गया कि इस शिविर में कोई विशेष डॉक्टरो नही बल्कि पांचवी , छठी क्लास डॉक्टर को उठा के लाया गया है और ग्रामीणों को बुड़बक बनाने का काम किया जा रहा है ! ग्रामीणों का कहना है कि एनटीपीसी कंपनी लोगों को पहले धूल गर्दा खिलाती है फिर जाकर के गांव में मेडिकल सिविर लगाकर उसका इलाज करवाती है, कंपनी के द्वारा जो लोगों को बेवकूफ बनाने का काम अब नहीं चलेगा! लोगों के द्वारा यह भी बताया गया कि जब दवा लेने के लिए जाते है तो बोला जाता ह की 5, 6 , 7 ,8 की कॉनटर में जाइये, जबकि दवा ही खत्म हो गया है!कई ग्रामीणों का कहना ह की सिर्फ डायरी में 700 लोगो का नाम ऐड होता है जबकि हकीकत कुछ और है! लोग यह भी खुलेआम कह रहे थे कि एनटी पीसी पब्लिसिटी के लिए लोक लुभावन कार्यक्रम करती है ताकि भोली भाली जनता को उल्लू बनाया जा सके!
Posted inJharkhand