आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत कांकसा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर चोरी के 9 टोटो बरामद किए हैं। पुलिस ने रविवार से सोमवार तक अभियान चलाकर अलग-अलग इलाकों से चोरी के टोटो जब्त किए गए। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शंभू बनिक है और वह कांकसा के ही तीन नंबर कॉलोनी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। सोमवार को शंभू बनिक की पेशी दुर्गापुर महकमा अदालत में की गई। जहां से पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कांकसा में एक व्यक्ति के पास काफी संख्या में चोरी के टोटो रखे हुए हैं। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और चोरी के टोटो बरामद करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया। सबसे पहले पुलिस ने शंभू बनिक को अपनी गिरफ्त में लिया और फिर उसकी निशानदेही पर चोरी के टोटो बरामद किए। शंभू बनिक जब्त किए गए टोटो से संबंधित कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सका। शुरुआती तौर पर पुलिस का अनुमान है कि अभी और टोटो की बरामदगी हो सकती है। उस व्यक्ति के पास इतनी संख्या में टोटो कहां से आए इसकी छानबीन चल रही है।
Posted inWEST BENGAL