आज दिनांक 26 फरवरी दिन सोमवार को झारखण्ड राज्य, चिकित्सा एवं जन स्वास्थ कर्मचारी संघ के शिष्ट मंडल ने राज्य महासचिव संजूत सहाय के नेतृत्व में बलियापुर में बलियापुर में कार्यरत सी एच ओ की विभिन्न शिकायतों एवम मांगों तथा एन एच एम कर्मियोके ई पी एफ कटौती संबंधी मांगों को लेकर सिविल सर्जन,धनबाद से वार्ता की, थोड़ा माहौल गर्म भी हुआ । सिविल सर्जन ने 7 दिनों के अंदर सभी मामलों पर कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया वहीं संघ ने दूसरी ओर अपने मांग पत्र में 7 दिनों के अंदर मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने का भी जिक्र किया है । अब देखना होगा कि 7 दिनों में संघ की समस्याओं का समाधान होगा कि नहीं प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के सिविल सर्जन कार्यालय से
Posted inJharkhand