आर्मेनिया (Armenia) और अजरबैजान (Azerbaijan) दोनों एक दूसरे के दुश्मन हैं. दोनों में युद्ध होता रहता है. भारत के दुश्मन चीन और पाकिस्तान हैं. कई जंग हो चुकी है. आर्मेनिया ने भारत से आकाश सरफेस-टू-एयर मिसाइल (Akash SAM) खरीदा तो अजरबैजान ने पाकिस्तान में बने चीनी फाइटर जेट JF-17 ब्लॉक 3 की डील कर ली. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के साथ अजरबैजान ने 1.6 बिलियन डॉलर्स यानी 13,261 करोड़ रुपए की डील की है. यह पाकिस्तान की अब तक की सबसे बड़ी रक्षा निर्यात डील है. अजरबैजान के पास सोवियत संघ के समय के MiG-29 और Su-25 हैं. इनकी क्षमता कम है. इससे पहले अजरबैजान ने इजरायल और तुर्की से ड्रोन लिए थे