कोक प्लांट खाडु मोहल्ला निवासी मुकेश कुमार पासवान के लिखित शिकायत पर एसएनआर आउटसोर्सिंग के प्रमोद सिंह सहित व अन्य के विरुद्ध मारपीट ,रंगदारी , छिनतई व जातिसूचक शब्द का मामला पुटकी पुलिस ने दर्ज की है। शिकायत मुकेश कुमार पासवान ने कहा की ट्रक लोडिंग के एवरेज में 1हजार प्रति टन मांगने, जातीसूचक शब्द का प्रयोग करने, गाली-गलौज मारपीट कर 1340 रुपये छीन लिया। पुटकी पुलिस ने कांड संख्या 25/2024 के तहत प्रमोद सिंह ,बीडी सिंह, सीटू उपाध्याय, बिट्टू उपाध्याय ,नागेंद्र उपाध्याय ,मंटू सिंह (पांचों गोपालीचक 2 नम्बर), विराट सिंह व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। दुसरी ओर एसएनआर आउटसोर्सिंग के प्रमोद सिंह के लिखित शिकायत पर केन्दवाडीह थाना के गणशाडीह निवासी गोलु रवानी , नवीन पंडित व अन्य के विरुद्ध मारपीट, छिनतई व रंगदारी मामला पुटकी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्रमोद सिंह के लिखित शिकायत में कहा की शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे गोलु रवानी व अन्य हारवे हथियार से लेस होकर एसएनआर आउटसोर्सिंग के लोडिंग पॉइंट में पहुंचकर प्रति ट्रक 30 हजार की रंगदारी की मांग की गयी। उसके बाद ट्रक लोड करने देंगे। पुटकी पुलिस ने कांड संख्या 24/2024 के तहत गोलु रवानी , नवीन पंडित ,सुरेन्द्र सिंह ,नितेश यादव, प्रेम यादव ,दिपक पासवान, बिजय पासवान (सभी केंदुआडीह थाना क्षेत्र), मुकेश कुमार पासवान ,नीतीश रवानी( दोनो -कोक प्लांट) करण पासवान पुटकी 10 नम्बर निवासी व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया है
Posted inJharkhand