रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस के सबसे आधुनिक बमवर्षक Tu-160M को उड़ाकर दुनिया को अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. इस उड़ान के बाद उन्होंने इस स्ट्रैटेजिक बॉम्बर को सेना में शामिल करने की हरी झंडी दी. पुतिन ने गोरबुनोव एविएसन प्लांट के निरीक्षण के बाद 30 मिनट इस एयरक्राफ्ट को उड़ाकर दिखाया. इस विमान का पहला डिजाइन 1970 में तुपोलेव डिजाइन ब्यूरो ने बनाया था. पुतिन ने जिस जगह उड़ान भरी उसकी डिटेल गुप्त रखी गई थी. हालांकि रूसी सरकार ने पुतिन की उड़ान का Video जारी किया है. पुतिन ने उड़ान के बाद कहा कि यह कई मायनों में एकदम नई मशीन है. एक साधारण आदमी भी इसे कंट्रोल कर सकता है. यह बेहद भरोसेमंद और आधुनिक हथियारों से लैस विमान है. इसमें परमाणु बम या मिसाइल भी लगा सकते हैं.
Posted inNational