मजदूरों ने बताया कि वह विगत किसी का 1999 किसी का 1989 इस तरह पुराने सारे समय से कार्य कर रहे हैं सभी पुराने कर्मचारी हैं जिनको प्रबंधन के द्वारा वैसे कागज पर साइन करने को कह रहे हैं जो वह उसे कंपनी के साथ जी का कांटेक्ट हुआ उसी के कहे अनुसार काम करेंगे उसमें जो वह फैसिलिटी देंगे वही फैसिलिटी उसे करेंगे उसमें उनकी मजदूरों के लिए मेडिकल की कोई फैसेलिटीज नहीं है जबकि पुराने मजदूर सारे मेडिकल फैसेलिटीज लेते आ रहे थे मजदूरों का कहना है हम सभी काम करेंगे जो हमारे पुराने सारे सुविधा मिल रहे थे अगर वह इस पर एतराज करते हैं तो हमारी लड़ाई और आगे तक चलेगी प्रबंधन हमारे साथ जाती कर रही है। वहीं दूसरे और सिंफर प्रबंधन की ओर से शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा गया की आउटसोर्सिंग कर्मियों और कंपनी के बीच में प्रबंधन कही नहीं है पहले ये वर्कर्स मेसर्स लाल बहादुर यादव के माध्यम से ये कार्य करते थे जिसका टर्म जनवरी में ही पूरा हो गया अब ये नई एजेंसी शिवा प्रोटेक्शन के अंदर में ये काम करने के नाम पर बवाल कर रहे हैं प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के सिंफर से
Posted inJharkhand