खेलकूद का उद्घाटन करने पहुंचे जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य ने बताया कि यह खेल प्रतियोगिता उदासी देवी उच्च विद्यालय अखलासपुर के मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता किया गया था जहाँ फुटबॉल ,वॉलीबॉल ,कबड्डी तथा दौड़ प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ ‘लल्लू पटेल’ के साथ ही साथ सैकड़ो युवा मौजूद थे कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के सुशील करोलिया द्वारा की गई | विशिष्ट अतिथि के रूप में ऐबीवीपी के अभय द्विवेदी,डॉक्टर हृदयनंद सिंह ,त्रियोगी नारायण सिंह ,वैभव कुमार ,बंशीधर सिंह आदि उपस्थित थे| यह खेलकूद प्रतियोगिता दो दिन तक आयोजित कराई जानी है। आज प्रथम दिन महिला/ पुरुष दौड़, कबड्डी तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुरुष 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान जावेद अली(अखलासपुर), द्वितीय स्थान अनुज कुमार(भभुआ) तथा तृतीय स्थान सुमित कुमार(अखलासपुर) ने प्राप्त किया। वहीं महिला 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान गोल्डी चौबे ,द्वितीय स्थान अंकिता कुमारी तथा तृतीय स्थान अमृता कुमारी ने प्राप्त किया| महिला कबड्डी में एमएसडी क्लब,भभुआ विजेता तथा संत लॉरेंस इंग्लिश स्कूल,भभुआ उपविजेता रहा। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता अंबेडकर युवा क्लब,कबार तथा उपविजेता द ग्लोरियस एकेडमी,भभुआ रहा। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका अवधेश कुमार, सोनू कुमार शर्मा ,आसिफ हुसैन, श्रवण कुशवाहा, राजकेश्वर सिंह ने निभाई। कल दिनांक 24 फरवरी 2024 को इस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा।
Posted inBihar