आज धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर प्रखंड-नगर अध्यक्षों एवं प्रभारीयो की एक आवश्यक बैठक (धनबाद परिषदन ) सर्किट हाउस में हुई जिसमें मुख्य रूप से बुथ लेवल डिजिटल एप के तहत बुथ जोड़ने का निर्देश दिया गया साथ ही सभी नगर, प्रखंड अध्यक्षों को आदेश प्राप्त हुआ कि तमाम कांग्रेस के नेताओं से समन्वय बनाकर बुथ लेवल डिजिटल कार्यक्रम सफल करने का निर्देश दिया गया। बूथ लेवल डिजिटल अप डिजिटल कार्यक्रम के लिए सभी प्रखंड एवं नगर में कोआर्डिनेटर नियुक्त किए गए जो इस प्रकार 1, केन्दुआ-करकेन्द संजय जयसवाल, , लक्ष्मण तिवारी , प्रभाकर नोनिया 2, झरिया प्रखंड- किरोर राऊत, राजा अंसारी 3 झरिया नगर- अशोक वर्णवाल, विरेन्द्र बहादुर सिंह 4 टुंडी – निशा सिंह, शंकर प्रजापति 5 धनबाद प्रखंड- जितेश सिंह, भानु प्रताप सिंह 6 धनबाद नगर- योगेंद्र सिंह योगी, फारूक खान 7 बलियापुर श्यामलाल महतो, उमा शंकर रजवार 8 पूर्वी टुंडी- असद कलीम, वकील बाउरी 9 निरसा- अर्जुन भुईया, संतोष राय, श्यामल भंडारी 10 ग्यारह कुंड- सुधांशु शेखर झा, नकुल मोदी 11 भूली- दिनेश यादव, गंगा बालमिकी 12 कलियासोल -रईस अंसारी, सरजु सिंह 13 चिरकुण्डा- निशिकांत मिश्रा , शशी भुषन नाथ तिवारी 14 कतरास, जावेद रजा, रोहित वाही 15 बाघमारा – राजेश राम ,समद अंसारी 16 गोविंदपुर- सैफुद्दीन अंसारी 17 तोपचांची-संतोष ठाकुर, सरवर खान इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं और बुथ कार्यक्रम अंतिम पड़ाव पर है हमारे नगर, प्रखंड अध्यक्ष ने बुथ बनाने कार्यक्रम पूरा कर चुका है अब बुथ कमेटी डिजिटल माध्यम से जोड़ा जाएगा जो सीधे प्रदेश एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इसे सीधे देख सकते हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में धनबाद से कांग्रेस की प्रत्याशी को विजय बनाना ही हमारा लक्ष्य है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राशिद राजा अंसारी विधान सभा प्रभारी निजाम अंसारी, प्रखंड एवं नगर अध्यक्षों में से पप्पू पासवान इम्तियाज अली मृत्युंजय सिंह डीएन यादव जयप्रकाश चौहान जियाउल हक रत्नेश यादव आनंद मोदक बलराम महतो रोशन कुमार गैरूल हसन, इदु अंसारी, रामकृपाल गोस्वामी, योगेश रजक, आदि उपस्थित थे
Posted inJharkhand