अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA 52 साल बाद यानी 1972 के बाद पहली बार चंद्रमा पर अपना स्पेसक्राफ्ट उतारने जा रहा है. इस मून लैंडर का नाम है ओडिसियस. इसे इंट्यूशिव मशींस (IM) नाम की कंपनी ने बनाया है. इसे IM-1 मून लैंडर भी बुलाया जा रहा है. लॉन्चिंग 14 फरवरी 2024 को ही होनी थी लेकिन तकनीकी वजहों से उसे टाल दिया गया था. यह लॉन्चिंग फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से की गई. ओडिसियस लैंडर को अंतरिक्ष में छोड़ने के लिए SpaceX के Falcon 9 rocket का इस्तेमाल किया गया है.मिशन का नाम है इंट्यूशिव मशींस नोवा-सी स्पेसक्राफ्ट (Intuitive Machines Nova-C Spacecraft). सब कुछ सही रहा तो चांद पर इसकी लैंडिंग 22 फरवरी 2024 को होगी.
Posted inNational