बीजिंग – Air Quality नीचे गिरते ही बढ़ जाती है खुदकुशी करने वालों की संख्या… चीन की वैज्ञानिक….

बीजिंग – Air Quality नीचे गिरते ही बढ़ जाती है खुदकुशी करने वालों की संख्या… चीन की वैज्ञानिक….

जब भी वायु प्रदूषण बढ़ता है, लोगों के मरने की संख्या बढ़ जाती है. खासतौर से खुदकुशी करने की. पूरे चीन में करीब 1400 वायु गुणवत्ता मॉनिटरिंग स्टेशन हैं. इनसे मिले डेटा से पता चला है कि जब-जब वायु गुणवत्ता (Air Quality) खराब होती है. तब-तब देश में खुदकुशी (Suicide) करने वालों की संख्या बढ़ जाती है. इस स्टडी में यह भी बताया गया है कि कैसे चीन ने वायु प्रदूषण कम करने के जो प्रयास किए हैं. कदम उठाए हैं. उनकी वजह से खुदकुशी की संख्या में कमी भी आई है.चीन में दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर हैं. खास तौर से मेट्रो शहर. लाखों-करोड़ों की संख्या वाले बड़े शहरों के ऊपर हमेशा स्मोग (Smog) छाया रहता है. अगर पूरी दुनिया में होने वाले खुदकुशी के मामलों का 16 फीसदी हिस्सा चीन का होता है. लेकिन पिछले कुछ सालों में खुदकुशी की दर में कमी आई है. इसके पीछे अन्य वजहें भी हो सकती हैं. जैसे आमदनी का बढ़ना, सांस्कृतिक बदलाव आदि. लेकिन नई स्टडी में वायु गुणवत्ता का डेटा भी शामिल किया गया. इससे नया खुलासा हुआ.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *