जापान से दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी (Japan Economy) का ताज छिन गया और जर्मनी इसे पीछे छोड़ते हुए अब Third Largest Economy बन गया है।गुरुवार को तमाम देशों की जीडीपी के आंकड़ों में ये सामने आया है।बीते दो तिमाहियों से जापान के सकल घरेलू उत्पाद (Japan GDP) में गिरावट का सिलसिला जारी है और इसका असर उसकी रैंकिंग पर पड़ा है।इसके साथ ही अमेरिकी डॉलर के मुकाबले येन की वैल्यू गिरने से भी स्थिति खराब हुई है। मंदी की चपेट में आ गया जापान जापान की जीडीपी में आ रही गिरावट के चलते ये देश अब मंदी (Japan Recession) की चपेट में आ गया है और इसका असर ये हुआ कि जापान ने दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का अपना स्थान खो दिया है।Japan GDP अब 4.2 ट्रिलियन डॉलर पर आ गई है, जबकि इसे पछाड़ते हुए नंबर-3 पायदान पर पहुंचे जर्मनी की जीडीपी का साइज 4.5 ट्रिलियल डॉलर हो गया है।
Posted inNational