भभुआ विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय विजय शंकर पांडेय की पांचवीं पुण्यतिथि पर उन्हें पैतृक गांव खरेंदा में बुधवार को सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया। कार्यक्रम में शिरकत कर रहे लोगों ने स्वर्गीय पांडेय के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके पर चलने का संकल्प लिया। विक्रम की अध्यक्षता विनय शंकर पांडे तथा संचालन कांग्रेस नेता गणेशदत्त पांडेय ने किया। श्रद्धांजलि सभा में शिरकत कर रहे अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर अंशुल अभिजीत ने अपने संबोधन में कहा कि भभुआ विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय विजय शंकर पांडेय निचले पायदान के लोगों का आवाज बनकर सदन में उनकी समस्या को उठाते थे तथा निष्पादन कराते थे। उन्होंने कहा कि पांडेय जी का स्वभाव सियासत से काफी ऊपर था और वह सहज एवं सरल व्यक्तित्व के धनी थे। अंशुल अभिजीत ने कहा कि मेरा एवं मेरे परिवार का नाता कैमूर एवं रोहतास के लोगों से पुराना है। इस क्षेत्र की विकास के लिए मेरे दादा एवं माता जी का काफी सराहनीय भूमिका रहा है। जिला अध्यक्ष सुनील कुशवाहा ने स्वर्गीय विजय शंकर पांडे के व्यक्तित्व एवं कृतित्व प्रकाश डालते हुए उन्हें विकास का पुरोधा बताया। भभुआ नगर परिषद के अध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि स्वर्गीय विजय शंकर पांडे सामाजिक न्याय एवं विकास के वाहक थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में भभुआ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सड़कों का जाल बिछाया इससे लोगों का आवागमन सुलभ हो गया। उपसभापति के प्रतिनिधि मंटू सिंह ने पूर्व विधायक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए विकास पुरुष बताया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सह बक्सर लोकसभा चुनाव के समन्वयक अशोक कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय विजय शंकर पांडेय रामपुर प्रखंड के जन्मदाता थे। कार्यकाल में जो काम किया वह आज संस्मरणीय है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय विजय शंकर पांडेय विधानसभा क्षेत्र के लोगों की आवाज बनकर हमेशा सदन में आवाज उठाते रहे। स्वर्गीय विजय शंकर पांडे अपने कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में चेक टाइम बनाकर किसानों के सिंचाई के कार्य को आसान कर दिया। भाजपा किसान संघ के जिला अध्यक्ष विमलेश पांडेय, भाजपा नेता पंकज पांडेय, कार्यक्रम में गुड्डू सिंह, लक्ष्मीकांत तिवारी, त्रिवेणी पांडेय, तारकेश्वर पांडेय, विजय कुमार पांडेय, सुदर्शन राम, बचौडी तिवारी, जितेंद्र चौबे, दिनेश तिवारी, सीताराम दुबे, रामपुर के प्रखंड अध्यक्ष चुनमुन दुबे, रमाकांत पांडेय आदि थे।
Posted inBihar