देश की रक्षा करते हुए 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस दिन को हम लोग कलला दिवस के रूप में हर वर्ष मनाते हैं। शहीद हुए जवानों की याद में पांचवीं पुण्यतिथि पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से बुधवार को रानीगंज में श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान रानीगंज के सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति के निकट विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर तथा नेताजी की मूर्ति एवं शहीदों के स्मारक पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सर्राफ, रानीगंज शाखा के अध्यक्ष मनीष शर्मा, सचिव शुभम राउत सहित विहिप एवं बजरंग दल के सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान सचिव शुभम राउत ने कहा कि आज ही के दिन 2019 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हमारे बहुत सारे साथी सैनिक आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे। उनकी शहादत को हम लोग हर वर्ष याद करते हैं तथा उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। आज सरस्वती पूजा का दिन है सभी लोग खुशियां मना रहे हैं परंतु आज का दिन हमें भूलना नहीं चाहिए। सरस्वती पूजा मनाने के साथ-साथ शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी जानी चाहिए आज इन्हीं सैनिकों के वजह से हम लोग सुरक्षित हैं।
Posted inWEST BENGAL